अपराध को रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो, मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
1 min readसुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर,श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो, मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही-
थाना कुडवार
आज दिनांक 27.10.2024 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 233/24 धारा 376/324/506 भा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त विशाल तिवारी पुत्र शिवदर्शन तिवारी निवासी ग्राम पूरे झंगा राम का पुरवा मजरे डोमनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण :- अभियुक्त द्वारा युवती के साथ रेप कर उसके साथ मार पीट करनें तथा वीडियो बनाने के सम्बन्ध में फरार अभियुक्त थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा मय हमराह हे0का0 राम कुमार यादव व का0 सुधाकर शर्मा द्वारा मु0अ0सं0 233/24 धारा 376/324/506 भा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त विशाल तिवारी पुत्र शिवदर्शन तिवारी निवासी ग्राम पूरे झंगा राम का पुरवा मजरे डोमनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गोमती पुल के पास से मय घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल के साथ समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त- विशाल तिवारी पुत्र शिवदर्शन तिवारी निवासी ग्राम पूरे झंगा राम का पुरवा मजरे डोमनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।
बरामदगी – एक अदद मोबाईल फोन टेक्नो कंपनी का ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 27.10.2024 समय 11.00 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. प्र0नि0 श्री चन्द्रभान वर्मा
2. हे0का0 राम कुमार यादव
3. का0 सुधाकर शर्मा
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 390/24 भा0द0वि 3/5/8 उत्तर प्रदेश गौहत्या निवारण अधिनियम में वाछिंत अभियुक्तगण 1. मोनू उर्फ मुन्ना उर्फ इस्तखार अली पुत्र स्व0 इम्तियाज उर्फ इमताज अली नि0 ग्राम खुदौली थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर 2. सलमान पुत्र लियाकत अली 3. मेराज पुत्र हाशिम अली नि0गण ग्राम ढेलहा थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को ग्राम ढेलहा से गारवपुर रोड पर तालाब के पास गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
- मोनू उर्फ मुन्ना उर्फ इस्तखार अली पुत्र स्व0 इम्तियाज उर्फ इमताज अली नि0 ग्राम खुदौली थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
- सलमान पुत्र लियाकत अली नि0 ग्राम ढेलहा थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
- मेराज पुत्र हाशिम अली नि0 ग्राम ढेलहा थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
बरामदगी सम्पत्ति – निल
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम ढेलहा से गारवपुर रोड पर तालाब के पास
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - उ0नि0 श्री कमलेश दुबे
- हे0का0 सुष्पेन्द्र कुमार
- हे0का0 पंकज तिवारी

