December 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

नवरात्रि के प्रथम दिन संत तुलसी पब्लिक स्कूल की सिटी ब्रांच की नये भवन हुई शानदार शुरूआत

1 min read
Spread the love

बांदा

मंत्रोउचारण हवन पूजन के साथ हुआ प्रवेश
आज दिनांक 03 अक्टूबर, 2024 को नवरात्र के पावन पर्व पर संत तुलसी पब्लिक स्कूल की शाखा ‘सिटी ब्रांच बलखण्डी नाका तुलसी मन्दिर के पास का शुभारम्भ फीता काटकर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मीना गुप्ता व प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने किया गया। नवरात्र के प्रथम दिन हवन-पूजन के साथ कन्या भोज भी कराया गया।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने बताया कि अभी तक सिटी ब्रांच कोतवाली रोड महेश्वरी देवी मन्दिर के पास चल रही थी। जिसको अब विद्यालय के नये परिसर कुमार काम्पलेक्स बलखण्डीनाका स्थित तुलसी मन्दिर के पास स्थापित किया गया है। कार्यकारी प्रबन्धक डा० मनीष कुमार गुप्ता जी ने बताया कि यहां पर पी०जी० से लेकर यू०के०जी० तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। नवरात्र के अवसर पर 6 माह का कोर्स कराकर बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है। जहां पर अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश करा सकते हैं।

विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मीना गुप्ता जी ने बताया कि छोटे बच्चों के पठन-पाठन से लेकर मनोरंजन व खेल-कूद की सभी व्यवस्था इस ब्रांच में की गयी है। जहां पर बच्चों को भारतीय संस्कृति पर आधारित अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अमित कुमार गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी गुप्ता, श्रीमती दीपिका गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ओमर, उप प्रधानाचार्या डा० रिंकू सिंह, इंचार्ज श्रीमती कौमुदी सिन्हा, श्रीमती सरोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अंत में विद्यालय के डायरेक्टर श्री जगनायक यादव जी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *