पूर्व मंत्री, सपा नेता तेज नारायण पवन पाण्डेय के नेतृत्व में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
1 min readअयोध्या।
पूर्व मंत्री, समाजवादी पार्टी के नेता तेज नारायण पवन ने कहा कि राजबहादुर यादव कर्म से समाजवादी थे। उन्होंने पार्टी के महासचिव का दायित्व निभाते हुए अनेकों संगठनिक कीर्ति मान बनाया। समाजवाद तथा गरीबों का उत्थान उनके जीवन का लक्ष्य था। इसके लिए वह आजीवन समर्पित रहे। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने उन्हें बेहतरीन संगठनकर्ता तथा अच्छा वक्ता बताया।
स्वर्गीय राजबहादुर यादव द्वारा स्थापित राजबली यादव स्मारक पब्लिक इंटर कालेज मड़ना पूरा मे आयोजित उनकी छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर व्यापक चर्चा किया। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष लड्डू लाल यादव तथा संचालन शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने वाले हाईस्कूल तथा इंटर के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को प्रसस्ति पत्र तथा पुरस्कार स्वरूप सायकिल प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वालों हाईस्कूल की छात्रा आरुषि कन्नौजिया को 96 प्रतिशत अंक तथा इंटर में रागिनी प्रजापति को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में रामलखन यादव, अंगद यादव,डा एमपी यादव,राम अचल यादव, रक्षा राम यादव, ललित यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक रवी यादव तथा प्रज्ञा यादव ने आभार जताया ।