STF आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर श्री यतीन्द्र शर्मा और हेड का० अंकित गुप्ता को ट्रेन में गोल्ड चेन, स्वामी को सौंपा
1 min readSTF आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर श्री यतीन्द्र शर्मा और हेड का० अंकित गुप्ता सरकारी कार्य से इंदौर-अमृतसर ट्रेन से सहारनपुर जा रहे थे। रात्रि में लगभग 9 बजे जब वो वॉशरूम गए तो वॉशरूम के बाहर उन्हें एक गोल्ड चेन पड़ी मिली।
वहां कोई था नहीं जब वे उसे लेकर अपने कोच में आए तो हेड का० अंकित गुप्ता को बताया कि ये चेन मिली है, इसका वजन भी करीब 40 से 50 ग्राम लग रहा है। ये जिसकी भी होगी बहुत परेशान होगा।
अंकित और इन्स्पेक्टर साहब बगल वाले कोचेज में यात्रियों से पूछने गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
ट्रेन जब दिल्ली पहुँची तो इंस्पेक्टर साहब और अंकित गुप्ता उनसे भी अगले कोचों के गेटों पर खड़े होकर उतरने वाले यात्रियों से पूछने लगे। किसी यात्री ने तो नहीं बताया लेकिन TTE ने उनकी बात सुन ली, उन्होंने बताया कि एक यात्री ने मुझे कहा था मेरी गले की चेन कहीं गिर गई है वो शायद अगले वाले कोच में बैठे हैं।
दोनों लोग अगले कोच में गए और पूछा तो चेन के मालिक मिल गए। बहुत घबराए/परेशान थे।
उन्हें बताया कि आपकी चेन मेरे पास है, लेकिन आप कोई ऐसा सबूत दिखा दीजिए जिससे मुझे यकीन हो जाए कि चेन आपकी ही है।
उन्होंने अपने फोन में कई फ़ोटो दिखाए।