September 16, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

1 min read
Spread the love


बांदा

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतो को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में कुल 129 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने मौके पर 17 जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व 49, पुलिस 13, विकास 43, पूर्ति 6, विद्युत 2, चकबन्दी 5, व अन्य 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए ॥
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष नांदादेव निवासी फरियादी नत्थू ने कुछ लोंगो के द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत करने पर राजस्व निरीक्षक जसपुरा एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम शिकहुला निवासी असरफ खान द्वारा उसकी जमीन पर मकान बनाने में कुछ लोंगो द्वारा अवरोध करने के साथ मारने व धमकी देने की शिकायत पर तथा ग्राम नांदादेव के फरियादी रामबहादुर द्वारा जमीन पर कब्जा करने व गन्दगी फैलाने की शिकायत पर एसएचओ जसपुरा को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में आवास व नये राशन कार्ड बनवाये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी पैलानी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार पैलानी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *