सिनरैला ब्यूटी सैलून व एकेडमी का फीता काट कर किया शुभारंभ
1 min readबांदा
सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के पीली कोठी पावर हाउस बांदा के पास सिनरैला ब्यूटी सैलून/एंड एकेडमी का डा० कैलाश चंद्र गुप्ता व सरस्वती गुप्ता ने फीता काटकर किया शुभारंभ , आयोजक शालिनी गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां मेकअप , परमानेंट मेकअप(एस्थेटिक), परमानेंट टैटू किया जाता है और हमारे द्वारा सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है वहीं युवतियों को निशुल्क मेकअप के बारे में जानकारी दी जाती है हमारे द्वारा आगे भी इसी प्रकार गरीब पिछड़े युवतियों को भी मेकअप टिप्स के बारे में जानकारी दी व सिखाई जायेगी इस मौके पर – आयोजक शालिनी गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,सिनरेला , मोनिका,सीमा सहित अन्य लोग भी शामिल रहे हैं।