प्रमोद दीक्षित मलय की पुस्तक ‘शिक्षा के पथ पर’ का हुआ विमोचन–#
1 min readप्रमोद दीक्षित मलय की पुस्तक ‘शिक्षा के पथ पर’ का हुआ विमोचन
- दतिया साहित्यकार सम्मेलन में हिंदी सेवी पति-पत्नी सम्मानित
बांदा-
मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति एवं संस्था हिंदी महोत्सव द्वारा द्वारा दतिया मध्यप्रदेश में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन के प्रथम दिवस बांदा उत्तर प्रदेश के शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय की पुस्तक ‘शिक्षा के पथ पर’ का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही साहित्यिक अवदान के लिए ‘डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सृजक सम्मान-2024’ तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना दीक्षित ‘किरन’ को ‘डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सेवी सम्मान-2024 ‘ से विभूषित किया गया। दोनों साहित्य साधकों को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति के.जी. सुरेश द्वारा सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र एवं मानपत्र भेंट किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मानित साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि उनकी सतत साहित्य साधना के लिए आदित्य संस्कृति मासिक (संपादक – भानु शर्मा) तथा हिंदी महोत्सव (संयोजक – जगत शर्मा) द्वारा दतिया में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति के. जी. सुरेश एवं अन्य अतिथियों द्वारा ‘डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सृजक सम्मान’ तथा धर्मपत्नी श्रीमती वंदना दीक्षित ‘किरन’को ‘डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सेवी सम्मान’ भेंट करते हुए अंगवस्त्र एवं मानपत्र प्रदान किया गया। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के रचनाकारों की गरिमामय उपस्थिति में शैक्षिक आलेख संग्रह ‘शिक्षा के पथ पर’ का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गय। दोनों साहित्य साधकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किए जाने पर जनपद के साहित्यकारों, मित्रों एवं परिवारजन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं एवं बेटी संस्कृति दीक्षित ने खुशी व्यक्त की है।
खबर.प्रमोद दीक्षित. मलय. की कलम
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703