मच्छरों से बचाव व बीमारियों को लेकर विभाग सक्रिय,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे शुरू हुई फॉगिंग
1 min readमच्छर जनित बीमारियों को लेकर विभाग सक्रिय,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया विभाग करवा रहा है फॉगिंग
मलेरिया इंस्पेक्टर सूर्यांश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहा अभियान
जयसिहपुर/सुल्तानपुर
मच्छर जनित बीमारियों के खात्मे को लेकर मलेरिया विभाग काफी सक्रियता से क्षेत्र में जुटा हुआ है,शहर,गांव व कस्बे में टीम पहुंच रही है,जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा चिन्हित स्थानों पर मलेरिया नीरिक्षक सूर्यांश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंचकर फॉगिंग के साथ ही ग्रामीणों को मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है,बीते शुक्रवार को देर शाम इंस्पेक्टर सूर्यांश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अश्विनी कुमार पांडेय, देवी प्रसाद तिवारी के साथ जयसिहपुर तहसील के पुरानी बाजार पहुंचकर विभिन्न स्थानों फॉगिंग करवाया,साथ ही मौजूद ग्रामीणों को डेंगू,मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के लक्षण व बचाव के तरीके बताएं,इंस्पेक्टर सूर्यांश प्रताप सिंह ने बताया की प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा टीम बनाकर जनपद के समस्त तहसील व विकासखंडों के लिए निर्देशित किया गया है,की जहां भी मलेरिया विभाग से संबंधित आवश्यकता है,वहां हमारी टीम पहुंचकर दवा छिड़काव और डेंगू से बचाव के उपाय बताकर जागरूक करने का काम किया जाता है।