December 25, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड की बैठक हुई संपन्न

1 min read
Spread the love

फर्रुखाबाद

स्काउट गाइड की बैठक में नवीनीकरण व पंजीकरण पर दिया गया जोर

बैठक में वार्षिक आय-व्यय की आख्या के साथ पदाधिकारियों ने दिये सुझाव
राजकीय बालक इंटर कालेज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में स्काउट की बैठक प्रार्थना के साथ शुरु हुई। बैठक में लगभग 55 शिक्षक, प्रधानाचार्य, पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एएसओसी स्काउट गाइड कानपुर मण्डल प्रज्ञा सिंह ने प्रदेश में चलायी जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं नवीनीकरण पर विस्तार से चर्चा की। जिला मुख्यायुक्त दिनेश कुमार वर्मा ने 2024-25 का वार्षिक कार्यक्रम एवं 2024-25 की वार्षिक आख्या, आय व्यय का ब्योरा सदन को अवगत कराया। जिला सचिव डा0 महेश चन्द्र राजपूत ने वर्तमान सत्र के लिए नवीनीकरण व पंजीकरण अंशदान समय पर जमा करने का प्रधानाचार्यों से आग्रह किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सत्र में किये गये कार्यक्रम प्रशिक्षण आदि की प्रशंसा की। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत अल्मोडा में हुए ट्रेनिंग काउंसलर कोर्स में प्रतिभाग प्रमाण पत्र योगेश कुमार व ज्योति कुशवाहा को जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रदेश सहायक संगठन आयुक्त एव मुख्य आयुक्त के हाथ दिए गए और साथ ही मैं सदन में बैठे सभी पदाधिकारियों को बताया कि ऑनलाइन डेटा भेजने के लिए योगेश कुमार आईटी समन्वयक से संपर्क कर जिले का डेटा भेजा जाए और उनका डेटा भेजने में उनका सहयोग किया जाए स्काउट भावना से प्रादेशिक मुख्यायुक्त द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत करने का आवाह्न किया। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड भारती मिश्रा ने सुझाव दिया कि ब्लाक स्तर पर विगिनर कोर्स शुरु कराया जाये। चमन शुक्ला एवं जिलायुक्त बुलबुल पुष्पा सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कटियार, वीना गौतम, प्रमोद चन्द्र गंगवार ने सत्त प्रशिक्षण का सुझाव दिया। संचालन जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने किया। बैठक में प्रधानाचार्य डा0 बृजभूषण सिंह, इंदू मिश्रा, संतोष कुमार त्रिपाठी, योगेश तिवारी, डा0 जितेन्द्र कटियार, गिरिजा शंकर, रामदास, प्रदीप यादव, आदेश गंगवार व समस्त ब्लाक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रविन्द्र सिंह यादव, रिचा यादव, संगीता यादव, दीपिका राजपूत, योगेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, राजकुमार, पुष्कर मिश्रा, पुष्पेन्द्र शर्मा, ज्योति कुशवाहा, राकेश गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्रा तरूण कुमार शुक्ल,पुष्कर मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – योगेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *