अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला एक लोग घायल
1 min readफर्रुखाबाद
जनपद में हो रहे अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला कर दिया खनन अधिकारी के ड्राइवर घायल हो गया फर्रुखाबाद के शमशाबाद में अवैध बालू खनन कर ले जा रही है बैलगाड़ियों को अधिकारी ने रोका तो दबंग खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी की टीम पर हमला कर दिया जिससे ड्राइवर घायल हो गया इलाज हेतु सीएससी शमशाबाद में भर्ती कराया उसके बाद खनन अधिकारी ने बैल गाड़ियों को अपने हिरासत में ले लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया खनन अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह ने बताया की बुग्गी वाले को रोकने का प्रयास किया गया जिससे डर के मारे ड्राइवर के ऊपर हमला कर दिया जिससे ड्राइवर के हाथों में चोट लगी है सीएससी शमशाबाद में पट्टी कराई गई उधमपुर गांव जो की शमशाबाद के पास है सुचना मिलाने पर शमशाबाद एस.ओ.सुचना सुचना दी तो सिपाही को भेजा बुग्गी वाले को मिलाकर 6 से 7 लोग रहे शामिल।।
रिपोर्टर – योगेश कुमार