राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने -परिषदीय विद्यालयों में -समय परिवर्तन की मांग की-विद्यालय समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की रखी मांग-#
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग की
विद्यालय समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की रखी मांग*
बाँदा-31-जुलाई
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा के प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर भीषण गर्मी एवम उमस के कारण जनपद के परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनपद बांदा में वर्तमान समय में भीषण गर्मी व उमस हो रही जिससे परिषदीय विद्यालयों में बच्चे एवम शिक्षक दोपहर 2:00 बजे तक कक्षाओं में बैठने पर आए दिन बेहोश हो रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे से ही मौसम में भयंकर उमस और गर्मी हो रही जिससे शिक्षकों व बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बच्चों को उल्टी दस्त एवं बुखार की शिकायत हो रही। ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को गर्मी एवम उमस के कारण विद्यालय भेजने से मना कर रहे हैं।
भीषण गर्मी के मौसम के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर विद्यालय समय में विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जिससे विद्यालयों में लगे पंखे शोपीस बनकर रह गए।
अतः जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंप कर परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक करने एवं विद्यालय समय में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने में मण्डल अध्यक्ष डा शिवप्रकाश सिंह,जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित उपाध्यक्ष विनोद शिवहरे, जिलामंत्री सौरभ मिश्रा,बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह परिवार, लाल बहादुर सिंह, सुरेन्द्र वीर वर्मा आदि मौजूद रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703