स्टेशन मास्टर डिंगवाही- प्रेम सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर -आयोजित भावपूर्ण विदाई समारोह में- गणमान्य नागरिकों ने किया शिरकत–#
1 min readस्टेशन मास्टर डिंगवाही प्रेम सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित भावपूर्ण विदाई समारोह में गणमान्य नागरिकों ने की शिरकत
बाॅंदा, 30जुलाई 2024
सितारों से जगमगाती हंसी रात भी होगी।
मरुस्थल महक जाए वह बरसात भी होगी।।
विदाई महज रस्म है कोई अलविदा नहीं।
महफिल भी जमेगी मुलाकात भी होगी।।
अपनी सरलता, कर्मठता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये जाने जाने वाले स्टेशन मास्टर डिंगवाही प्रेम सिंह आज भारतीय रेल में अपने 34 वर्षों का सफल सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए।
ज्ञातव्य हो कि मूल रूप से कप्सा हमीरपुर के निवासी प्रेम सिंह जो वर्तमान में बाॅंदा शहर में स्थायी रुप से अपने आवास में रहते हैं आज अपने सहकर्मियों तथा मित्रों के मध्य अपने सौम्य एवं सरल स्वभाव के कारण अत्यंत ही लोकप्रिय हैं। आपने अपना सेवाकाल भारतीय रेल में सन् 1990 में कर्नाटक से प्रारंभ किया था। इसके पश्चात आपने बुंदेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों इचौली, खैरार, कुलपहाड़, खोही, डिंगवाही आदि में अपनी सेवाएं स्टेशन मास्टर के रूप में प्रदान की। आज डिंगवाही स्टेशन जहां आपने अपने सेवाकाल में दो बार सेवाऐं प्रदान कीं वहां के रेलवे स्टाफ ने भावपूर्ण तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में साथियों ने फूल मालाओं, पगड़ी, आध्यात्मिक पुस्तकों तथा उपहारों को भेंट करते हुए सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर प्रेम सिंह को भावी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर पी के सिंह ( पूर्व टी आई), राजेश यादव (टी आई), के० के० बर्मा (टी आई), मनोज शिवहरे (स्टेशन प्रबंधक बांदा), शिव नमन (प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डिंगवाही), रवि सिंह परिहार (डिप्टी प्रबंधक डिंगवाही), राजेश विश्वकर्मा (स्टेशन मास्टर खैरार), जसवंत (गार्ड भारतीय रेलवे), राहुल शुक्ला सहित उनके सफल पुत्र असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु सिंह, तथा अभी हाल में ही राजस्व विभाग में नवनियुक्त देवांशु सिंह सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। विदाई समारोह का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह ने करते हुवे कहा कि
कर्मभूमि के रंगमंच पर,प्रहसन का अंतिम पल है।
नयनों में भावी जीवन है स्मृतियों में बीता कल है।।
यह जीवन का नाट्य मंच बस पात्र बदलने का स्थल है।
आज तुम्हारी बारी है तो मेरा नंबर निश्चय कल है।।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703