सुल्तानपुर
जनपद में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की पंाचवी बैठक एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की दूसरी बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद में संचालित स्कूली वाहनों पर विशेष जोर दिया गया। उक्त बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि कोई भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस के मार्ग पर संचालित न किया गया, जिस पर नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर द्वारा यह अवगत कराया गया कि जनपद सुलतानपुर में कुल 1068 स्कूली वाहन पंजीकृत है, सभी वाहनों की जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया गया, जिसमें से 51 वाहन जो 15 वर्ष से अधिक की पायी गयी, जिसका पंजीयन निलम्बित कर दिया गया एवं 260 वाहनों को अनफिट पाया गया सभी 260 वाहन स्वामियों को नोटिस प्रेषित कर फिटनेस कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ओेम प्रकाश चौधरी, शिवम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 ओेम प्रकाश चौधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लालजी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, ईओ न0पा0पा0 लाल चन्द्र, एन0एच 128 अंकित मिश्रा, धर्मेंश गुप्ता, व प्रतिनिधि बेसिक शिक्षाधिकारी, राम निरजंन, यातायात पुलिस, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य, जी0के0 सिंह एन0एच0ए0आई, विकास यादव, सुनील कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।