डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर ऐतिहासिक भूरागढ़ किले में स्थित अमर जवान शहीद स्थल पर पूर्व सैनिक परिषद ने सम्मानित किया–#
1 min readडा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर ऐतिहासिक भूरागढ़ किले में स्थित अमर जवान शहीद स्थल पर पूर्व सैनिक परिषद ने सम्मानित किया
बाॅंदा, 26 जुलाई 2024
भारतवर्ष की पाकिस्तान पर कारगिल विजय की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा तथा वृक्षारोपण के अवसर पर आयोजित भव्य एवं दिव्य सम्मान समारोह में डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने अपने उदबोधन में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों तथा नगरवासियों को संबोधित करते हुए आहृवान किया कि कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन करने वाले अमर जवान शहीदों की विजय गाथा को नौनिहालों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाऐ जिससे हमारी नयी पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत हो सके।इस अवसर पर सभी लोगों ने वृक्षारोपण करते हुये पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक परिषद बाॅंदा के जिलाध्यक्ष कैप्टन एस बी सिंह राठौड़ ने अपने करकमलों से डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को कारगिल विजय दिवस की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ोखर खुर्द के ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सूबेदार बिंद कुमार सिंह, डी सी श्रीवास्तव, हरिशरण सिंह जादौन, डा० देवी सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनके परिवारीजन, नगरवासी तथा समाजसेवी उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703