September 8, 2024

उपजिलाधिकारी के द्वारा 4 जुलाई के प्रार्थना पत्र पर 15 अक्टूबर 2024 को कर दिया पट्टा

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर, अयोध्या ।

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत उधरनपुर ग्राम सभा की गाटा संख्या 6क नवीन परती और 62 बंजर के संबंध में 4 जुलाई को जिलाधिकारी जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आदर्श श्रीवास्तव ने पैमाइश कराकर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाए जाने का अनुरोध किया था।
उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के द्वारा 20 अगस्त को आवेदक की शिकायत को निस्तारण करते हुए अपने पत्र में लिखा गया कि आवेदक आदर्श श्रीवास्तव पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम उधरनपुर तहसील मिल्कीपुर के ऑनलाइन संदर्भ संख्या 20017724009818 का संदर्भ के गाटा संख्या 6क 31 हेक्टेयर प्राचीन नवीन परती के खाते में दर्ज है, जो पक्की सड़क के रूप में है। गाटा संख्या 62/215 हेक्टेयर जिसमें 16 व्यक्तियों में 192 हेक्टेयर का आवास आवंटन हुआ है जिसकी स्वीकृति दिनांक 15/10/2024 है। शेष 23 हेक्टेयर में रास्ता (पक्की सड़क) है। 20जुलाई को आख्या प्रेषित कर दिया गया हैं।

बड़ा सवाल यह है कि मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के द्वारा निस्तारित शिकायती पत्र से यह प्रतीत होता है कि जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस आदि शिकायतों को सरसरी तौर से निस्तारित कर दिया जाता है। वर्तमान समय में अभी यह जुलाई का ही महीना चल रहा है लेकिन निस्तारित शिकायती पत्र पर 15 अक्टूबर 2024 लिखा गया है।

उक्त निस्तारित शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहने की स्थिति में नही हूं।

राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *