आदर्श शिक्षा मित्र संघ बाँदा ने कविता के माध्यम से पेश किया शिक्षा मित्र माँग पत्र–#
1 min readशिक्षामित्र मांग पत्र
आदरणीय सीयम महोदय,
है एसएम की मांग।।
तनी दया कर बात सुनें,
जग जायेंगे भाग।।
अध्यादेश के माध्यम से,
पुनः सहायक अध्यापक बनांए।
उक्त प्रकिया पूर्ण होने तक,
समान कार्य समान बेतन दिलांए।।
महिला शिक्षामित्रों को,
ससुराल के जनपद भिजवाएं।
जहां पर उनका गांव पड़े,
वहीं पे ज्वाइनिंग करवाएं।।
दूर दराज शिक्षामित्रों को,
उनके निकट गांव भिजवाएं।
मृतक हुए शिक्षामित्र परिजनो को,
एक जीविका दिलवाएं।।
कैशलेस चिकित्सा सुविधा,
अवसर एक तो दीजै।
आयुष्मान कार्ड ब्यवस्था,
अब इसकी कृपा तो कीजै।।
महिला शिक्षामित्र बहनों को,
सीसीएल ब्यवस्था करें प्रदान।
ग्यारह की जगह चौदह सीएल,
दे सुविधा अति रखिए ध्यान।।
ओ सेवानिवृत्त की आयु,
बासठ साल तक कीजै।
यही हमारी हैं मांगे,
सीएम महोदय दीजै।।
यदि हम सबकी मागे पूर्ण हुयी,
हम सभी आभारी रहेंगे।
हे दयानिधान करुणा के सागर,
है उम्मीद हमें कुछ कहेंगे।।
आदर्श शिक्षा मित्र संघ बांदा
उत्तर प्रदेश
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703