राम सुमिरन इंटर कॉलेज एवं एस के पब्लिक स्कूल में हुआ वृहद वृक्षारोपण
1 min read
अयोध्या
जनपद के विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत चौकी प्रभारी शाहगंज एवं विद्यालय के एम डी के द्वारा की गई। वृक्षारोपण के दौरान विद्यालय के एम डी ने बताया कि पूरे प्रदेश में शासन की मनसा के अनुरूप बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। जो कि हमारे एवं हमारे समाज के लिए बहुत ही लाभकारी एवं स्वास्थ्यवर्धक है। ऐसे कार्यक्रम की पहल और आयोजन बहुत ही सराहनीय है वृक्ष हमें शुद्ध हवा, फर्नीचर, औषधि आदि उपलब्ध कराते हैं। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।जिससे कि प्रदूषण को एवं प्रकृति के संतुलन को नियंत्रित रखा जा सके। कुछ विद्वानों द्वारा कहा गया है कि “एक वृक्ष 10 पुत्र समाना” अर्थात वृक्ष लगाना हमारे शास्त्र में बहुत ही पुण्य का कार्य माना गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी छात्रों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को वृक्ष से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है पेड़ पौधे हमें शीतल छाया प्रदान करते हैं।पेड़ों के छाल से कई औषधि भी प्राप्त होती है। यहां तक कि पेड़ों से हमारे कागज भी बनाए जाते हैं जिस पर हम लोग पढ़ाई करते हैं।चौकी प्रभारी महोदय ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए कहा की विद्यालय एवं अभिभावक निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं जो की ऐसे सामाजिक कार्य एवं प्रकृति के संतुलन को बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भूमिका निभा रहे हैं प्रभारी महोदय ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया।
विद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान शाहगंज चौकी प्रभारी श्री सौरभ सिंह विद्यालय के एम डी इंजीनियर पवन तिवारी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता पाण्डेय, विद्यालय के दिनेश कुमार, रमेश पांडे, संजय राजा, अशोक कुमार, विंध्या, बुद्धिमान आदि विद्यालय के स्टाफ,अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी।
वृक्षारोपण के दौरान आम, नीम, गुलमोहर, पीपल, केसिया आदि के पेड़ लगाए गए।अंत में श्री तिवारी द्वारा चौकी प्रभारी महोदय, समस्त स्टाफ एवं छात्रों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दिनेश कुमार