समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई और व्यापारियों के हित में ज्ञापन सौंपा
1 min readबांदा
जनपद में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राज कुमार जी के तत्वाधान में बढ़ती मंहगाई और व्यापारियों के हित में ज्ञापन सौंपा गया जिसमे केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मल सीतारमन के आगामी बजट के लिए प्रमुख मांगे उठाई गई जिसमे प्रमुखता से आगामी बजट में व्यापारियों की अनदेखी न हो सके।जिसमे सूक्ष्म उद्योग और बड़े उद्योग का नियम एक समान हो सके छोटे उद्योगों में ऋणों की दर कम की जाए और सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए,बिजली दरों में छूट दी जाए, पंजीकृत व्यापारियों को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए और पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए सोने पर कस्टम ड्यूटी कम की जाए जिससे आम आदमियों की ज़रूरतें पूरी हो सके समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता से संवाददाताओं ने बातचीत किया जिसे उन्होंने आने वाले बजट में व्यापारियों के हित में अपनी बात रखी उन्होंने कहा की नोटबंदी और कोरोना काल में हुई अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बजट में व्यापारियों का हित देखा जाए जिसमें आम जनमानस को राहत मिले, जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव नीलम गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, विदित त्रिपाठी नीलेश श्री वाश वृंदावन वैश्य, सकील संजय निगम अकेला हासन सिद्धकी अमोल जडिया गुलशन सोनी महेंद्र सिंह गौतम सिद्धार्थ गुप्ता शुभ यादव राजेंद्र यादव आर्यम गुप्ता नसीर खान प्रमोद गुप्ता इजाज खान अबरार जीतू आदि लोग मौजूद रहे।