November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

1 min read
Spread the love

जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 20 जुलाई, 2024 को बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बांदा

जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराये जाने हेतु सभी तैयारी समय से पूरी कर ली जायें। उन्होंने शत् प्रतिशत गड्ढों की खुदान, पौध की उपलब्धता व उठान कराये जाने तथा वृक्षारोपण के पश्चात हरीतिमा एप को डाउनलोड कर उसमें वृक्षारोपण की फोटो सहित जीओ टैग शत प्रतिशत कराये जाने केे निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत व नगर विकास के अनुसार वृक्षारोपण किये जाने सूचना संकलित कर डीएसटीओ को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण दिनांक 20 जुलाई, 2024 को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक जनपद के विभिन्न निर्धारित स्थलों में मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 जनप्रतिनिधियों तथा नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्थल वार ड््यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। वृक्षारोपण किये जाने हेतु एक कन्ट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम कोे व्यापक जनसहभागिता प्राप्त करते हुए एक जन आन्दोलन के रूप में उत्सव की भांति कराये जाने के निर्देश दिये। वृक्षारोपण के अन्तर्गत विरासत वृक्ष वाटिका, मित्र वन, वैटलैंड संरक्षण वन, बाल पौध रोपण भी किया जाये। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, महिला एवं युवक मंगल दल, व्यापार मण्डल व अन्य लोेगो के जन सहयोग से अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण लक्ष्य के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि वन विभाग के बाद ग्राम विकास विभाग द्वारा सबसे अधिक वृक्षों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों एवं अमृत सरोवरों में वृक्षारोपण बृहद स्तर पर करायें और उनको सुरक्षित रखने के लिए भी व्यवस्था यें की जायेे
प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि ‘‘पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ’’ जन अभियान 2024 के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ माॅ के नाम समर्पित कर अवश्य रोपित करें। प्रदेश में 36.50 करोड का वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद में लगभग 67 लाख वृक्षारोपण किया जायेगा। वन विभाग के साथ 26 अन्य विभागों द्वारा इलेक्शन मोड पर वृक्षारोपण आगामी 20 जुलाई को किया जायेगा। वृक्षारोपण के अन्तर्गत कृषि विश्व विद्यालय बाॅदा, नरैनी एवं बबेरू तहसील परिसर व ब्लाक परिसर तथा बिसण्डा में तीन अमृत सरोेवर स्थलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत काशीराम पार्क, कच्चा तालाब अतर्रा चुंगी तथा जनपद की विभिन्न बडी गौशालाओं कनवारा, मकडी खेडा, खप्टिहा कला, अलोना आदि बृहद गौशालाओं में वृक्षारोपण किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *