September 7, 2024

नहेरू कालेज में किया गया वृक्षारोपण एवं साथ ही एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट कैडेट्स को किए गए वितरण

1 min read
Spread the love

बांदा

जनपद में पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बांदा में आज दिनांक 18 जुलाई को 60 यूपी एनसीसी बटालियन के समादेशाधिकारी कर्नल बृजेश पठानिंया द्वारा एनसीसी के बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए गए कर्नल पठानिंया ने एनसीसी के कैडेटों को एनसीसी के फायदे एवं सर्टिफिकेट के द्वारा उन्हें किन जगहों पर लाभ मिल सकता है की जानकारी प्रदान की उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी सेना की रीड की हड्डी है जो सेना को पीछे से मजबूती प्रदान करती है इसके साथ ही उन्होंने आरडी परेड का महत्व नीट में एनसीसी का महत्व एवं संपूर्ण जीवन में एनसीसी के महत्व के विषय में बृहद जानकारी प्रदान की महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर के एस कुशवाहा ने एनसीसी के लोगों एकता एवं अनुशासन के बारे में बताया तथा उन्होंने कहा की कैडेट अपने जीवन में इन दो बातों का सदैव ध्यान रखें जिससे उन्हें उत्तरोत्तर उन्नति मिलती रहेगी इस मौके पर एक कैडेट एक पेड़ ध्येय के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें कर्नल बृजेश पठानिया प्राचार्य डॉक्टर कुशवाहा बूटा अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंह परिहार एनसीसी अधिकारी डॉक्टर प्रत्युष मिश्रा बटालियन के सूबेदार मेजर तथा मनीष कुमार एवं एनसीसी के सभी कैडेटों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *