November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत माता सावित्रीबाई सेवा समिति के द्वारा नव दांपत्य जोड़ों ने कराई शादी

1 min read
Spread the love

फर्रुखाबाद

“नव दांपत्य जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ”
माता सावित्रीबाई सेवा समिति के द्वारा भडरिया नवमी पर फर्रुखाबाद में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बंधन गेस्ट हाउस कायमगंज में किया गया जिसमें सबसे पहले श्री सुधीर कुमार व श्री अभिषेक त्रिपाठी (अधिवक्ता) के द्वारा माता सावित्रीबाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस समारोह में 11 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति कुशवाहा ने बताया कि समिति समाज में होने वाली फिजूल खर्ची को कम करना चाहती है क्योंकि बहुत से कन्याओं के पिता बेटी की शादी के लिए कर्ज ले लेते हैं जिनको पटाते पटाते उनकी आधी उम्र खर्च हो जाती है अगर सम्मेलन के द्वारा वे अपने बच्चों की शादी करते हैं तो बहुत ही कम खर्चे में हो जाती है और बचे हुए पैसे को वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं ।कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में अलग-अलग जिला व प्रदेश से 11 जोड़े सम्मिलित हुए हैं जिसमें एक वर हिमाचल प्रदेश का तथा मैनपुरी शाहजहांपुर आगरा फिरोजाबाद फर्रुखाबाद कानपुर तथा अन्य जिलों से भी थे ।कार्यक्रम में शादियां न केवल हिंदू धर्म से बल्कि बौद्ध धर्म से भी कराई गई। जिसमें गौतम व श्रद्धा की शादी आकर्षण का केंद्र रही। क्योंकि यह शादी बौद्ध धर्म के रीति रिवाज के अनुसार कराई गई। समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन केवल फर्रुखाबाद में ही नहीं बल्कि अन्य जिले जैसे फिरोजाबाद,एटा ,इटावा जिलों में भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रही है समिति के प्रबंधक श्री राजकुमार राठौर ने समारोह में आए किन्नर समुदाय का माला पहनवापकर स्वागत करवाया। तथा इन महा मानव ने आए हुए सभी नवदाम्पत्य जोड़ों को आशीर्वाद दिया। श्री राजकुमार राठौर ने बताया कि समिति के द्वारा सभी जोड़ों को घरेलू सामान उपहार स्वरूप तथा शादी का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है समिति की उपाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार जादौन के द्वारा बताया गया कि समिति 1 वर्ष में चार बार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाती है ।जो की फुलैरा दूज, अखतीज, भडरिया नवमी तथा देवठान आदि पर आयोजित किए जाते हैं। समिति की ओर से जो अगला सम्मेलन है वह देवठान पर आयोजित करवाया जाएगा। जिसके लिए संपर्क 8960389692, 8077434049 संपर्क कर सकते है अवसर पर विधिक सलाहकार श्री बृजेश कुमार एडवोकेट संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन, ,श्रीमती राम दर्शनी ,श्रीमती रंजना सर्वेश कुमार ,श्रीमती मीरा ,श्रीमती रंजना बृजेश कुमार एवं भोजन व्यवस्थापक श्री गोपाल और उनके सहयोगी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *