नशे की बिक्री के रोकथाम का काम करेगी टीम अभी तक लगभग 1000 किलोग्राम तक पकड़ा गया गांजा
1 min readबांदा
बाँदा जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक के लिए ऑपरेशन ईगल का किया गठन,
क्षेत्राधिकारी अपराध एसओजी सर्विलांस के साथ लोकल थाना के पुलिस कर्मियों के साथ बनाई टीम,जनपद में जो रही नशे की बिक्री के रोकथाम के काम करेगी टीम,जनपद में अभी तक लगभग 1000 किलोग्राम तक पकड़ा गया गांजा,
मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही,
अभी तक कई अपराधियो के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत हो चुकी है कार्यवाही,
जनपद में अभी तक पकड़े गये गांजे की कीमत 2 करोड़ 22 लाख रुपये,
कई लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने किया है जब्त,
अभी तक अपराधियो की 14 करोड़ 94 लाख रुपये की संपत्ति की गई है कुर्क,
ऑपरेशन ईगल के तहत अपराधियो को जल्द से जल्द सजा दिलाने की जाएगी कार्यवाही,
पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर ऑपरेशन ईगल की शुरुवात की।