उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दलहन एवं तिलहन बीज मिनी किट का निशुल्क वितरण
1 min readअयोध्या
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दलहन एवं तिलहन बीज मिनी किट का निशुल्क वितरण
जनपद के राजकीय कृषि बीज भंडार हैरिंग्टनगंज पर उप कृषि निदेशक अयोध्या एवं ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन की गरिमामई उपस्थिति में
वही कार्यक्रम में पहुंचे सभी किसानों को मिलेट्स पुनरोद्धार के अंतर्गत ज्वार बाजरा रागी एवं दलहन में उर्द,मूंग,अरहर तथा तिलहन में तिल बीज निशुल्क वितरित किया गया।
साथ -साथ किसानों को मिलेट्स की खेती के बारे में उप कृषि निदेशक के द्वारा विस्तार से किसानों को बताया गया
मिलेट्स की उपयोगिता रागी,ज्वार,बाजरा की खेती के बारे विस्तार से कृषकों को बताया गया तथा किसानों को मिलेट्स सम्बन्धी साहित्य का भी वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए डी ओ एजी राम सुभाष राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी उमा शंकर यादव प्राविधिक सहायक छोटेलाल मौर्य एटीएम सुरेश पांडे एवं एटीएम अमित कुमार यादव कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार सिंह के साथ-साथ किसानों में दिनेश त्रिपाठी माता बदल सिंह अमर बहादुर राम प्रसाद मौर्य शिवप्रसाद दूधनाथ कनौजिया साहब दीन कनौजिया सहित बड़ी संख्या में किसानों ने मिनी किट प्राप्त किया।
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट