साइबर क्राइम को लेकर बैंक और पुलिस की जागरूकता, के बाद भी, एटीएम कार्ड बदलकर 10 हजार की ठगी
1 min readसुलतानपुर
जनपद में साइबर क्राइम को लेकर बैंक और पुलिस की जागरूकता के बावजूद ठग अपने मंसूबों में कामायाब हो रहे है। शनिवार की सुबह के एन आई फीडर के विद्युत लाइनमैन का एटीएम कार्ड बदलकर 10 हजार रुपये उनके खाते से निकालने का मामला सामने आया है।
लाइनमैन जग प्रसाद यादव बस स्टेशन स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम से पांच सौ रुपये निकाला। उन्होंने बताया कि पीछे खड़े दो लड़कों ने कहा कि आपका अभी मशीन से कटा नहीं है। इसी बहाने कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपये खाते से निकाले जाने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित लाइनमैन पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। आनलाइन एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।