शिक्षक द्वारा जन्मतिथि में हेराफेरी करके शिक्षक की नौकरी हथियाने का आरोप
1 min readओम प्रकाश उपाध्याय के बीच उलझा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
प्रतिमाह सरकार को लग रहा कई लाख का चूना
शिक्षक द्वारा जन्मतिथि में हेराफेरी करके मास्टर की नौकरी हथियाने का आरोप
बस्ती
बेसिक शिक्षा मे शिक्षकों के धड़पकड़ की प्रक्रिया निरन्तर जारी है परन्तु विभाग के अन्तिम पायदान तक फैला फर्जीवाड़ा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है । फर्जीवाड़ा का एक नया मामला विकास खण्ड कप्तानगंज में सामने आया है जहां पर कमलेश कुमार पुत्र राम मिलन निवासी सेंठा , वि०क्षे० – कप्तानंगज ने उच्च अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर सम्बन्धित अध्यापक की सेवा समाप्ति करने की मॉग किया है ।
शिकायती पत्र में आगे कमलेश कुमार ने लिखा है कि उनके ही गाँव सेंठा के निवासी ओम प्रकाश उपाध्याय पुत्र शिवपूजन ने जन्मतिथि बदलकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हाथिया लिया है और प्रतिमाह सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहा है । शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उक्त आरोपी शिक्षक वर्ष 1974- 75 में इण्टर मीडियट परीक्षा किसान इण्टर कालेज मरहा कट्या – बस्ती से उत्तीर्ण किया है और उसमें जन्मतिथि 12 जुलाई 1956 है फिर उसी आरोपी शिक्षक ने जन्म तिथि बदलते हुए अपनी जन्म तिथि 01 जुलाई 1964 करते हुए पुनः नेशनल इण्टर कालेज हरैया से वर्ष 1982 में हाई स्कूल उत्तीर्ण किया है और इसी कागजात के आधार पर नौकरी हाथिया कर विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये से ऊपर का चूना लगा रहा है । राजस्व की प्रतिमाह होने वाली क्षति से निजात हेतु जनहित में नियुक्ति निरस्त करने की माँग किया है ।