पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का किया खुलासा चार बांग्लादेशियों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
1 min readदिल्ली
पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार बांग्लादेशियों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
ये गैंग डायलसिस कराने वाले मरीजों को बांग्लादेश में ढूंढता था। उन्हें सस्ते इलाज के नाम पर भारत लाकर पासपोर्ट छीन लेता था। फिर वापस भेजने के नाम पर उनकी किडनी निकालकर रिसीवर को 20-22 लाख रुपए में बेच देता था। इसके बदले डोनर को साढ़े 3 लाख रुपए देकर चुप कर दिया जाता था।
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल की पूर्व विजिटिंग कंसल्टेंट डॉ. विजया राजकुमारी, उनका असिस्टेंट विक्रम समेत रसेल, मोहम्मद सुमन मियां, मोहम्मद रोकोन, रतेश पाल और शरीक पकड़े गए हैं।