मवई थाना पुलिस के द्वारा मुकदमे में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना- मवई, जनपद-अयोध्या पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्री मान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्री मान् क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष महोदय श्री संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री अमरनाथ यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी ग्राम -निरोजपुर बघेड़ी थाना मवई जनपद अयोध्या द्वारा थाना स्थानीय पर दिनाँक 27.06.2024 को मु0अ0सं0-109/2024 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । उक्त अभियोग के सम्बन्ध में उक्त साइबर अपराधी द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर वादी मुकदमा को फोन कर मुकदमा से सम्बन्धित माल बरामद होने को लेकर 4000/- रुपये फोन-पे करने हेतु धमकाया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-110/24 धारा- 319(2)/318(4)/308(2)/3(5) भा0न्या0सं0 व 66डी आईटी एक्ट, थाना मवई जनपद अयोध्या पंजीकृत करते हुए प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 1.समीर खान पुत्र राजे खान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम नौरा थाना टेहरका जनपद निवाङी प्रान्त मध्य प्रदेश को आज दिनाँक 09.07.2024 समय 09.05 बजे, रुदौली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. समीर खान पुत्र राने खान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम नौरा थाना टेहरका जनपद निवाङी प्रान्त मध्य प्रदेश ।
अभियुक्त के विरुद्ध अभियोगों का विवरणः-
1.मु0अ0सं0-110/24 धारा-319(2)/318(4)/308(2)/3(5) भा0न्या0सं0 व 66डी आईटी एक्ट, थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2.मु0अ0सं0- 004/2022 धारा-419/420/120B भादवि0 तथा 66 व 66D आई0टी0 एक्ट थाना-साइबर क्राइम झांसी,जनपद-झांसी ।
3.मु0अ0सं0-88/2024 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना-टेहरका,जनपद-निवाड़ी,प्रान्त मध्यप्रदेश ।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
- उ0नि0 हैदर अली,थाना मवई, जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 विकास कुमार, थाना मवई जनपद अयोध्या ।
- हे0का0 मो0 फारुक, थाना मवई, जनपद अयोध्या ।
- का0 आशिक अली, थाना मवई, जनपद अयोध्या ।