सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी मेजा के खिलाफ नारेबाजी कर बंद कराया
1 min readसम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी मेजा के खिलाफ नारेबाजी कर बंद कराया तहसील दिवस
अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व विनय सिंह ने बार के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर मामले को शीघ्र निस्तारण कराये जाने का दिया आश्वासन
मेजा प्रयागराज
तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस हंगामे के बीच165 फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। जुलाई महीने के प्रथम शनिवार के दिन आज तहसील मेजा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मेजा बार के अधिवक्ता व बेंच के अफसर एक बार फिर आमने सामने हो गए।एसडीएम मेजा जयजीत कौर मिश्रा के कार्यप्रणाली से नाराज मेजा बार के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जमकर नारेबाजी करते हुए आज तहसील दिवस को बंद करा दिया।सूत्रों के अनुसार बेंच व बार के बीच विवाद मामला आज से नही लगभग पांच महीनों से अधिक चल रहा है अधिवक्तागण एसडीएम के तबादले को लेकर अड़े हुए है। तहसील दिवस प्रभावित होंने की सूचना जब जिले के अफसरों को हुई तो आनन फानन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय सिंह मौके पर पहुँचे धरने पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता की और मामला शांत कराये और कहा कि आप की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनी जायेगी ऐसा कहते हुए अधिवक्ताओं को शांत कराये। थोड़ी देर बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मेजा बार के वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी मिश्र के नेतृत्व में बार के सभी अधिवक्ता गणों के साथ एक बैठक की।इस दौरान मौजूद बार के अधिवक्ताओं ने बारी बारी से तहसील एवं न्यायिक समस्याओं एसडीम को अवगत कराएं उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुने और कहा कि इस मामले को जिलाधिकारी प्रयागराज महोदय जी को शीघ्र अवगत कराया जायेगा और समस्याओं को शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिए।इस मौके पर न्यायिक एसडीएम संगीता पाण्डेय,तहसीलदार मेजा प्रभात पाण्डेय,नायब लाल तारा राजेन्द्र सिंह,नायब मेजा अनुग्रह सिंह अन्य कई सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।वही बार की बैठक में दुर्गेश तिवारी,डीएन तिवारी,उमाकांत मिश्रा,बैजनाथ यादव,राजू शुक्ला अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ जूनियर अधिवक्ता कमल नारायण पाण्डेय,अनूप मिश्रा,पंकज तिवारी,शैलेन्द्र चौबे,रमेश विश्वकर्मा, विन्देश्वरी,डीपी दोहरे, उदयराज सिंह अन्य कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।