विधुत करंट की चपेट में आने से हुई अधेड़ किसान की मौत
1 min readअयोध्या
पुलिस चौकी बारून बाजार अन्तर्गत बुढ़नपुर गांव निवासी किसान बलराम पुत्र मेवालाल 50 वर्ष आज दोपहर धान की रोपाई करने के लिए खेत देखने गए थे। तीन दिनों से हुई बारिश से खेतों के चारों ओर पानी भरा हुआ है। बलराम फसलों की
सिंचाई के लिए अपने खेत में विद्युत मोटर लगवाया हुआ है। विद्युत मोटर के अर्थिंग के लिए अल्युमिनियम की पाइप जमीन में गाड़ रखी थी।
कृषक बलराम ने उसी पाइप को न जाने कैसे पकड़ लिया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। किसान की चीख सुनने के बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते और मौके तक पहुंचते तब तक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक किसान के परिजन रोते बिलखने हुए मौके पर पहुंच गए स्थानीय लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाने के बाद मोटर के पास से मृतक को हटाया।
ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अभिमन्यु शुक्ला, पुलिस चौकी प्रभारी देवेश त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक किसान के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान के दो बेटे और दो बेटियां हैं, बड़े बेटे तथा बड़ी बेटी की शादी कर दिए हैं। अभी छोटे बेटे और छोटी बेटी की शादी करना था। बच्चों के ऊपर से पिता का हाथ हमेशा के लिए हट गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।