डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित हुआ
1 min readमिल्कीपुर।
क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को बृहस्पतिवार को स्मार्टफोन वितरित किया गया। महाविद्यालय के शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत बीए द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर की 189 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कुचेरा बाजार की शाखा प्रबंधक तबस्सुम सिद्दिकी ने अपने हाथों से योजना की लाभार्थी छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।लक्ष्य के प्राप्ति में यह स्मार्टफोन एक बेहतर साधन साबित हो सकता है।इसलिए सभी छात्राएं स्मार्टफोन का सकारात्मकता के साथ शिक्षण कार्य में उपयोग करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव प्राचार्य,डॉ एसपी शुक्ला,प्राध्यापक डॉ मोहम्मद इस्माइल समेत बड़ी संख्या में छात्राएं,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।