भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट एक युवक को कुएं में फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत
1 min readसुल्तानपुर
जिले के चांदा थाने में दर्ज हुआ नए कानून का पहला मुकदमा
उर्मिला देवी की तहरीर पर भा.द.स 308 अब भारतीय न्याय संहिता 110 में दर्ज हुई प्राथमिकी
सुल्तानपुर के थाना चांदा में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत जिले का पहला मुकदमा चांदा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोथरा सेता पुर गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी जगदीश वर्मा ने गांव के ही पाटीदार पर भूमि विवाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है ।
रात 1 जुलाई को थाने पर पहुंचे पीड़िता उर्मिला ने कहा कि सुबह भूमि विवाद में ओमप्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र शिव शंकर वर्मा जो प्रार्थनी के पट्टीदार हैं ।
पीड़िता ने कहा कि उनके पुत्र प्रशांत वर्मा सुत स्वर्गीय जगदीश वर्मा को लात घूसो से मारपीट कर कुएं में धकेल दिया । जहां पर परिजनों के द्वारा हल्ला गोहार मचाने पर ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार उनको कुएं से बाहर निकलकर उपचार के हेतु सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया ।
जहां पर लखनऊ अस्पताल पहुंचते ही घायल को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
जहां पीड़ित की मां उर्मिला देवी की तहरीर पर चांदा थाने में भारतीय न्याय संहिता 110 का मुकदमा दर्ज कराया गया है। चांदा थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में यह मुकदमा भारतीय दंड संहिता 308 में दर्ज होता था। अब यह नए कानून के तहत भारतीय न्याय संहिता 110 में तब्दील हुआ है। वहीं पर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव को पुलिस प्रशासन को द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
वहीं पर थाना प्रभारी के द्वारा दो आरोपी ओम प्रकाश वर्मा व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।।