September 16, 2024

तहसील मुख्यालय स्थित व करीब 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरा ग्रामीण लामबंद

1 min read
Spread the love

गोण्डा।

जिले के कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित व करीब 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रेल विभाग के जिम्मेदारों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया।बताते चलें कि कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के रिशाला गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराता देखकर रविवार को क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने इकठ्ठा होकर अपना विरोध जताया। इसी के साथ ही साथ रेल विभाग के जिम्मेदारों के समझा अपनी मांग रखी। कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। रिशाला स्थित सदाशिव मंदिर के समीप रेलवे की ओर से मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। ऐसे में मंदिर प्रांगण के भीतर बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिससे मंदिर के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में रविवार को सैकड़ो लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए अपनी मांगे रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *