September 16, 2024

अन्न का त्यागकर ब्रह्मचर्य व्रत के साथ 71 दिवस के लिए स्वामी महेश योगी जी धारण किया श्वेतांबर

1 min read
Spread the love

अयोध्या

स्वामी महेश योगी ने श्री हनुमानगढ़ी पीठ में शुरू किया रूद्र राज योग की साधना
अन्न का त्यागकर ब्रह्मचर्य व्रत के साथ 71 दिवस के लिए धारण किया श्वेतांबर

अयोध्या सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी लोकप्रिय संत महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी ने हनुमान गढ़ी पीठ में अपने निज आश्रम पर 2 अप्रैल 2024 से भोजन का त्याग कर अनवरत 11 घंटे प्रतिदिन कपालभाति की कठोर साधना कर रहे थे। उन्होंने 80 दिवस में 80 लाख स्ट्रोक कपालभाति कर अष्ट सिद्धि योग साधना को पूर्ण किया तथा मां सरयू के जलधारा में लगातार 7 घंटे में 13100 डुबकियां लगाकर भारत के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संयोजक- अविनाश तिवारी ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी महेश योगी जी की रुद्र राज योग साधना आरंभ हो रही है जो प्रतिदिन अनवरत 11 घंटे कपालभाती प्राणायाम साधना के साथ संचालित रहेगी। जिसकी तहत श्रद्धेय स्वामी जी द्वारा सप्त चक्र साधना विशेष होगी। उनकी लगभग 7 वर्षों से रुद्र राज योग पर साधना चल रही थी जिसके परिपेक्ष में वे अब श्री हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में बैठकर प्रयोगात्मक साधना कर रहे हैं।
71 दिवसीय साधना पूर्ण होने के उपरांत स्वामी जी द्वारा राजधानी दिल्ली में लगातार 11 दिवस तक कपालभाति की साधना संचालित होगी वह राष्ट्र के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा। राजधानी दिल्ली से योग के संदर्भ में एक वृहद शंखनाद करते हुए स्वामी जी द्वारा रुद्र राज योग की साधना संपूर्ण भारतवर्ष में प्रसारित की जाएगी। जिससे भारत के प्रत्येक युवाओं तथा विद्यार्थियों को राज योग के महत्व से परिचय कराया जा सके तथा भारत के भावी भविष्य रुद्र राज योग को आत्मसात कर अपनी आत्म बल, ज्ञान प्रज्ञा से नए भारत का अभियोदय कर सके और भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *