September 16, 2024

दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन बाॅंदा में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की उपस्थिति में योग प्रोटोकॉल समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ–#

1 min read

दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन बाॅंदा में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की उपस्थिति में योग प्रोटोकॉल समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ

बाॅंदा, 21 जून 2024
दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसका इस वर्ष का थीम है योग स्वयं तथा समाज के लिये को आत्मसात करते हुये आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में आज बाॅंदा जनपद के विभिन्न स्थलों पर बड़ी ही धूमधाम से करें योग रहें निरोग के संदेश के साथ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। बाॅंदा मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रमुख कार्यक्रम पुलिस लाईन बाॅंदा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बाॅंदा दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक बाॅंदा अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. निरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। योगाचार्य रमेश राजपूत ने योगाचार्य सजल रैंडर तथा योगाचार्य राहुल जैन के सहयोग से योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। इस समारोह का विधिवत एवं सफल संचालन डॉ० इन्द्र वीर सिंह जादौन तथा डॉ. अर्चना भारती ने संयुक्त रूप से योग तथा श्री धान्य को अपनाने के आह्वान के साथ किया। योग प्रोटोकॉल के पश्चात प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने अपने करकमलों से योग कार्यक्रम में योगदान के लिये योगाचार्य रमेश राजपूत, सजल रैंडर तथा राहुल जैन एवं कुशल मंच संचालन के लिये डॉ. इन्द्र वीर सिंह जादौन तथा डॉ.अर्चना भारती को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने सभी का आभार प्रकट किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *