September 16, 2024

मां की गोद मानव कल्याण संस्कारशाला संगठन बड़ोखर खुर्द बाॅंदा द्बारा राम दरबार मंदिर कटरा में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर का हुआ समापन – योगियों को किया गया सम्मानित

1 min read

मां की गोद मानव कल्याण संस्कारशाला संगठन बड़ोखर खुर्द बाॅंदा द्बारा राम दरबार मंदिर कटरा में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर का हुआ समापन – योगियों को किया गया सम्मानित

बाॅंदा, 20 जून 2024
मां की गोद मानव कल्याण संस्कारशाला संगठन बड़ोखर खुर्द बाॅंदा द्बारा मां सावित्री सिंह की यादगार में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर का आज राम दरबार मंदिर कटरा बांदा में समापन हुआ। इस अवसर पर योगियों तथा ध्यान योगियों को अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मां की गोद संस्कारशाला संगठन के संस्थापक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह तथा श्री राम दरबार मंदिर कटरा के अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी “जीतू” , एड. ने संयुक्त रूप से योगियों को सम्मानित किया।
सम्मानित किये जाने वाले योगियों में ई० ओमप्रकाश मसुरहा, छेदीलाल पटेल, बृजेश त्रिपाठी, अशोक शुक्ला,सुमन पटेल, बलवीर सिंह, दीनदयाल सोनी, महेश पाल, बृजलाल श्रीमाली, नरेन्द्र सिंह परिहार, श्याम सिंह,बिंद कुमार सिंह,रामराज सिंह, अरिमर्दन सिंह, डा० शिवप्रकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उदयभान नामदेव, रामप्रकाश शुक्ला ,महेश गर्ग, आशा सिंह, निधि श्रीवास्तव ,सुशील कुमार पांडेय, पीयूष, रामसजीवन, अंजय ओमर, विष्णु ओमर, नवीन निगम, शैलेश बोस, निशांत सिंह, मोहनदास गुप्ता, सुरेन्द्र सोनी, जगनायक सिंह, धनीराम, राजेन्द्र सिंह,यशवीर सिंह तथा डा० इन्द्र वीर सिंह आदि उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी “जीतू” एड ० का विशेष रूप से योगियों ने सम्मान किया। समारोह का संचालन दीनदयाल सोनी ने किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *