लोकसभा चुनाव के उपरांत मनाया गया पहला तहसील संपूर्ण समाधान दिवस
1 min readअयोध्या
जनपद के तहसील मिल्कीपुर में लोकसभा चुनाव के पश्चात आज दिनांक
15/ 06/2024/को अपर जिला अधिकारी वित्त एवं व राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस संपूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर 142 शिकायती पत्र आए, आए हुए शिकायती पत्रों में से मौके पर एकही शिकायती पत्र का निस्तारण हो सका।
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सराय हेमराज निवासी इश्तियाक पुत्र मुस्तफा अपने पुत्र तस्लीम का मृत्यु प्रमाण पत्र दिनांक
06/05/2024/को दिया था लगभग डेढ़ माह बीत जाने के पश्चात अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक के पिता को नहीं मिल सका इसके संदर्भ में विकासखंड पर मौजूद खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगातार लगा रहा है। पीड़ित थक हार कर आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई वहीं अपर जिला अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत पलिया मु0 कुचेरा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो कार्य चल रहा है मौजूदा प्रधान विजय सिंह ने आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगा है कि जो कार्य हो रहा है मानक के विपरीत हो रहा है 2 साल बीत जाने के पश्चात पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्राम पंचायत में रोड की खुदाई करके छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कई लोग तो गिरकर चोट भी खा चुके हैं।
उपरोक्त निवासी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है वनविभाग द्वारा 2 पेड़ का 1 वर्ष पूर्व मूल्यांकन किया गया था जिसको लेकर विकासखंड के अधिकारी व कर्मचारी रिपोर्ट को दबाकर बैठ गए थे
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न तहसीलदार मिल्कीपुर प्रतीक कुमार सिंह क्षेत्राधिकार सुनील कुमार सिंह नया तहसीलदार आनंद कुमार राय खंड विकास अधिकारी के के सिंह, एसडीओ विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार पूर्ति निरीक्षक ऋषि प्रकाश आदि राजस्व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो