February 18, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

आम बीनने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय मोती की हुई मौत ; पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हुआ हाल

1 min read
Spread the love

पयागपुर/ बहराइच

आम बीनने को लेकर हुए विवाद की घटना पयागपुर थाना अंतर्गत पसियनपुरवा दाखिला हसुवापारा में घटित हुई ; जिसमें विरोधियों के हुए अचानक हमले में मोतीलाल पासवान पुत्र स्व. छेदी पासवान उम्र लगभग 55 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई | मिली जानकारी अनुसार मोती पुत्र छेदी पसियनपुरवा दाखिला हसुवापारा पयागपुर के रहने वाले हैं आज दोपहर लगभग 4:00 बजे छोटे बच्चों के द्वारा आम बीनने को लेकर हुए विवाद में विरोधी रामराज पुत्र जंगली पासवान तथा किंतु व संजय पुत्र रामराज पासवान के द्वारा अचानक मोती के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया गया तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में भर्ती कर दिया गया ; जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मोती काफी दिनों से किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे थे और उनकी दवा भी हो रही थी | इस प्रकार अचानक हुए हमले से पूरा परिवार सदमे में है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है इस अप्रत्याशित घटना घटने से आसपास के लोग भी अचंभित हैं | पीड़ित के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 302 /504 धारा के तहत थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया |

संवाददाता – शास्त्र तिवारी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *