आक्सीजन बाबा (रामकृष्ण अवस्थी) ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की किया तारीफ
1 min readपटना, बिहार
आक्सीजन बाबा.रामकृष्ण अवस्थी ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की किया तारीफ-इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान.पटना के- यूरोलॉजिस्ट चिकित्सकों का व्यक्त किया आभार-स्वास्थ्य लाभ दौरान पटना. बिहार में वृक्षों के साथ बिताया समय – सभी इष्ट मित्रों की दुआओं से सकुशल घर वापसी की साथ ही आक्सीजन बाबा ने मंगल पाण्डेय कृषि व स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।।