September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में वालीबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये पंजीकरण तथा प्रशिक्षण प्रारंभ–#

1 min read

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में वालीबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये पंजीकरण तथा प्रशिक्षण प्रारंभ

बाॅंदा, 6जून 2024
सरदार वल्लभ भाई स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में वालीबॉल खेल के प्रशिक्षण के लिए 16 वर्ष तक के बालक तथा बालिकाओं का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक बालक एवं बालिकाऐं अपने आधार कार्ड की छाया प्रति सहित एन आई एस कोच अभिषेक कुमार (वालीबॉल प्रशिक्षक) से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस एवं वालीबॉल खेल की नवीनतम तकनीकों का ज्ञान एवं अभ्यास कराया जायेगा, जिससे आने वाले समय में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद तथा प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। विशेष जानकारी के लिये शिवकुमार गुप्ता (सचिव जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा) मो० 9451919161 तथा सबल सिंह (पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी) मो० 9450169833 से सम्पर्क किया जा सकता है। इनके अतिरिक्त अभिषेक कुमार वालीबॉल प्रशिक्षक मो० 8400279005 तथा डा० इन्द्र वीर सिंह (सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन बाॅंदा) से भी सम्पर्क कर सकते हैं। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डा० इन्द्रवीर सिंह ने अवगत कराया कि उ० प्र० सरकार ओलंपिक गेम्स में एकल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ तथा टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को विभिन्न स्तरों पर नगद पुरस्कार राशि तथा सरकारी नौकरियों के आकर्षक अवसर उपलब्ध हैं।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *