आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी के वृक्षारोपण अभियान को वृक्ष योद्धा साथी डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन राजस्थान के माउंट आबू लेकर पहुंचे
1 min readमाउंट आबू राजस्थान
आज पृथ्वी के बढ़ते हुये तापमान से जहां हर जीव जंतु आकुल तथा व्याकुल है, वहीं इसके समाधान के लिये बुंदेलखंड के आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी का अभियान आज देश तथा विदेश में अनेकानेक लोगों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित कर रहा है। आज इसी क्रम में उनके वृक्ष योद्धा साथी तथा सुप्रसिद्ध अन्तर्राज्यीय मंच संचालक डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन आज आक्सीजन बाबा का अभियान राजस्थान के माउंट आबू लेकर पहुंचे। राजयोगियों तथा भगवान दत्तात्रेय की तपोस्थली में हरी हरीतिमा को अवलोकित कर वे आविर्भूत हो उठे। डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने आक्सीजन बाबा के वृक्षारोपण अभियान के संदेश को प्रसारित करते हुये सभी भारतवासियों से अपील की कि यदि मानवता तथा सृष्टि की रक्षा करनी है तब निश्चित ही आने वाले मानसून में न्यूनतम दो पौधों का वृक्षारोपण करते हुए उनका पोषण जरुर करें।
उमंग राज सिंह
