मीटिंग के दौरान सीएचओ और उनके पति तथा सीएचसी अधीक्षक पयागपुर के बीच हुआ विवाद
1 min readपयागपुर /बहराइच

बहराइच जिले के पयागपुर ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक सभी सीएचओ की मीटिंग ले रहे थे और मीटिंग के दौरान सभी लोगों को निर्देश भी दे रहे थे ; इस बीच महिला सीएचओ सेमरियावां के बीच अवकाश को लेकर वाद विवाद होना शुरू हो गया और नौबत यहां तक आ गई कि यह बाद विवाद बढ़कर मारपीट का रूप ले लिया । मिली जानकारी अनुसार सीएससी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर सभी सीएचओ के साथ विभागीय निर्देश पर मासिक समीक्षा की मीटिंग ले रहे थे ; इसी बीच सेमरियावां केंद्र की सीएचओ दीक्षा पाठक ने अवकाश को लेकर सीएचसी अधीक्षक से वाद विवाद करने लगी और वाद विवाद यहां तक पहुंच गया कि मारपीट की नौबत आ गई | इसी बीच विवाद को बढ़ता देखकर सीएचओ के पति भवानी शंकर मिश्र बीच बचाव करने के लिए आ गए तो उन्हें भी प्रतिशोध का सामना करना पड़ा | भवानी शंकर मिश्र और डॉक्टर में भी वाद विवाद बढ़ चढ़कर हुआ | इस सम्बंध में अधीक्षक डा0 थानेदार से उनके मोबाइल नम्बर 9369397962 पर 9 बजकर 15 मिनट पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही रिसीव किया।थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिली है,जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर – शास्त्र तिवारी ब्यूरो