जिला महासचिव बख़्तियार खान ने बूथ प्रभारियों को दिया आवश्यक निर्देश
1 min readअयोध्या
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने पांचवे चरण में 20 मई को लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद में होने वाले मतदान के संदर्भ में बूथ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जिला महासचिव ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए बूथ कमेटियों को अपने दायित्वों का मुश्तैदी से निर्वहन करना होगा।प्रत्येक वोट को हर हाल में मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराना होगा।जिला महासचिव ने कहा कि सभी पोलिंग एजेंटो को सुबह अपनी पोलिंग पर जल्दी से जल्दी पहुंच कर एजेंट बनने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद सुबह साढ़े पांच बजे होने वाले मॉक पोल में हिस्सा लेना होगा। मॉक पोल में पीठासीन अधिकारी की अगुवाई में 50 मत पत्रों का मॉक पोल टेस्ट होगा।इसके बाद 7 बजे से मतदान आरंभ हो जाएगा और शाम 6 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं के वोट पड़ने तक चलेगा। गठबन्धन प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। जिला महासचिव ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह को देखकर सभी को महसूस हो गया कि जनता ने इस बार परिवर्तन का मूड बना लिया है। इस चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी मतों से चुनाव जीतकर सांसद बनने जा रहे हैं।
