रस्तोगी इंटर कॉलेज में स्काउट प्रवेश पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके सफल स्काउट्स हेतु दीक्षा कार्यक्रम
1 min readफर्रुखाबाद
आज दिनांक 20 मई 2024 को के आर रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में स्काउट प्रवेश पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके सफल स्काउट्स हेतु दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट ध्वज के समक्ष ध्वज शिष्टाचार के साथ-साथ स्काउट के जनक लॉर्ड वेडेन पावल को सम्मान देकर प्रधानाचार्य से संतोष कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य जो कि जिला स्काउट कोषाध्यक्ष भी हैं ने डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त, योगेश कुमार आईटी कोऑर्डिनेटर, जिला संगठन एवं जिला रोवर्स प्रशिक्षण की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से स्काउट मास्टर गजेंद्र सिंह चौहान एवं डॉक्टर यशवंत सिंह राठौड़ ने संचालित कराया। इस अवसर पर रामवीर सिंह सोलन सोमवंशी नागेंद्र पाल सिंह सुनील शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्काउट उपस्थित रहे। रिपोर्टर – योगेश कुमार
