गर्मी में जूझ रहे लोग अघोषित बिजली कटौती के चलते ग्रामीण क्षेत्र के साथ – साथ शहरी क्षेत्र में भी जनता की हालत खराब
1 min readफर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में चरमराई विद्युत व्यवस्था

दिन के साथ रात में भी गर्मी में जूझ रहे लोग
अघोषित बिजली कटौती के चलते ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी जनता की हालत खस्ताहाल
शहर क्षेत्र के कई मोहल्ले में देर रात कई बार हुई अघोषित बिजली कटौती
जिले में 43 डिग्री से अधिक रहता है तापमान, वहीं रात में भी 30 डिग्री के करीब तापमान रहने से लोगों को भीषण गर्मी में जूझना पड़ रहा है
दिन में भीषण गर्मी में जूझने वाली जनता को रात में भी नहीं मिल पा रही सुख व चैन की नींद
रात में कई घंटे की अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों के इनवर्टर भी नहीं दे रहे साथ
रात में बिजली जाने के बाद गलियों में घूमते व छतों पर टहलते नजर आए लोग
अघोषित बिजली कटौती के मामले पर अभी तक बिजली विभाग के किसी अधिकारी का नहीं आया कोई बयान