दो दिन में लाइसेंस बनवाने आए 100 से ज्यादा आवेदक हुए परेशान
1 min readफर्रुखाबाद
एआरटीओ कार्यालय में दो दिन में लाइसेंस बनवाने आए 100 से ज्यादा आवेदको परेशानी का सामना करना पड़ा दो दिन से सारथी की वेबसाइट बंद होने के कारण किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं हो सका न ही आवेदक की फीस जमा हो सके और ना ही उनका फोटो टेस्ट हो सका शनिवार को सुबह 11:00 बजे वेबसाइट शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शनिवार को भी वेबसाइट पूर्ण रूप से चालू ना हो सकी फतेहगढ़ में स्थित ए. आर.टी.ओकार्यालय में प्रतिदिन 50 से ज्यादा लाइसेंस के लिए टेस्ट व फोटो खींचने के लिए आते हैं शुक्रवार को लाइसेंस अनुभाग की सारथी वेबसाइट बंद होने के कारण आवेदक वापस चले गए दो दिन में करीब 100 आवेदक वापस जा चुके जब की कार्यालय में वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, वाहन ट्रांसफर का काम सुचारु रूप से चलता रहा ए.आर.टी.ओ. विजेंद्र नाथ चौधरी ने बताया की लाइसेंस बनवाने आये अवेदाको को वेबसाइट बंद होने के कारण वापस जाना पड़ रहा है जो बहुत ही जल्दी सही हो जाएगी और अवेदाको को किसी भी तरह का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रिपोर्टर – योगेश कुमार