March 16, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन की पोल खोलता महिला जिला अस्पताल व नगर निगम प्रशासन

1 min read
Spread the love

अयोध्या

जहां एक ओर भाजपा नेताओं द्वारा झाड़ू लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को जनता के समक्ष धार देने का कार्य अक्सर किया जाता रहता है वहीँ इस तस्वीर में असलियत कुछ हटकर दिख रही है !

तस्वीर जिला महिला चिकित्सालय कैम्पस की है जिससे सटकर डॉक्टर्स कालोनी की सड़क जाती है जहां सैकड़ों परिवार वो भी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए अन्य लोग रहते हैं और निकलते रहते हैं !

अस्पताल कैंपस के पुराने कूड़ेघर का ध्वस्तीकरण कर कूड़ा सड़क पर डाल दिया गया है जोकि अनहाइजीनिक भी है ! तमाम बीमारियों के फैलने का खतरा डॉक्टर्स कालोनी में रहने वाले लोगों को तो है ही साथ ही क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोग भी इससे कम प्रभावित नही होंगें !

खास बात यह स्थान नगर विधायक आवास से चंद कदम दूरी पर स्थित है फिर भी कोई पुरसाहाल नही !

लोगों का कहना है सीएमएस व नगर निगम की लापरवाही साफ़ तौर पर दिखाई पड़ रही है लेकिन इस रामलहर में नेता तो ओवरकॉन्फिडेंस में हैं ही साथ ही अधिकारी उससे ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस में !

ये दशा एक दिन या दो दिन की नहीं बल्कि हप्तों से इस गन्दगी की भरमार समूची सड़क पर है !

कौन है असली जिम्मेदार कौन बतायेगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *