पुलिस ने चार बच्चों के साथ लापता विवाहिता महिला सकुशल किया बरामद
1 min readअयोध्या
थाना-मवई,जनपद-अयोध्या पुलिस ने चार बच्चों के साथ लापता विवाहिता महिला सकुशल बरामद किया ।
दिनांक 7/05/2024 को रामू पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम बरौली थाना मवई जनपद अयोध्या मय गुमशुदा स्वयं की पत्नी व पुत्री व पुत्रगण निवासी उपरोक्त घर से बिना बताये कहीं चली गयी तथा वापस घर न आने पर आवेदक रामू पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम बरौली थाना मवई जनपद अयोध्या द्वारा उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 08.05.24 को प्रार्थना पत्र देकर थाने पर गुमशुदगी लिखवायी गयी थी । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष श्रीमती आशा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश पतारसी सुरागरसी कर गुमशुदा प्रार्थी की पत्नी व पुत्री व पुत्रगण को आज दिनांक 18.05.24 को गुमशुदा व प्रार्थी के बच्चे सहित बरामद किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1.उ0नि0 उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह
2.प्र0म0उ0नि0 आयुषी पाल
