सपा अखिलेश यादव का बयान भाजपा ने उद्योगपतियों का कर्ज किया माफ, हम गरीबों और किसानों का कर्ज करेंगे माफ
1 min readबांदा

जनपद में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों पर सिमटा देगी। जनता को इनसे 10 साल का हिसाब किताब लेना है। चार चरणों के चुनाव के बाद भाजपा के बड़े बड़े नेताओं की भाषा और भाषण बदल गए हैं। बुंदेलखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी के अहंकार को खंड खंड करेगी। भाजपा ने जिस तरीके से उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है, हम गरीबों और किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
अतर्रा कस्बा स्थित एचआईसी मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा चित्रकूट लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। कहा एक वोट से दो सरकारें जाएंगी। बीजेपी वाले कह रहे थे वैक्सीन लगवाओ, अब वैक्सीन वाली कंपनी कह रही है हम वैक्सीन वापस ले लेंगे।
एक तरफ ये जान का खतरा पैदा कर रहे हैं और दूसरे हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का दिया हुए संविधान में खतरा पैदा करे रहे हैं। उन्होंने कहा पूरा बुंदेलखंड आजादी के बाद से प्यासा है, हर घर नल योजना में अगर ईमानदारी से पैसा खर्च हो जाता तो हर घर पानी पहुंच जाता। आज खनन को लेकर सबसे ज्यादा लूट कोई मचा रहा है तो भाजपा के लोग हैं।
2022 में जब चुनाव था तब प्रधानमंत्री ने कहा था 15 दिनों के अंदर अन्ना जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे, 22 से 24 आ गया क्या अन्ना जानवरों से सुरक्षा मिल पाई है । ये सरकार खेतों के नाम पर आया करोड़ों रुपया खा गई। कहा कि पेपर लीक नहीं हुए पेपर लीक कराए हैं सरकार ने क्योंकि इन्हें नौजवानों को नौकरी देनी ना पड़ा जाए, यह सरकार जानती है अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा, PDA के परिवार के नौजवानों को उनका हक देना पड़ेगा।
आज नौजवानों के सामने कोई नौकरी का रास्ता नहीं बचा और जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। इस सरकार में 10 से ज्यादा परीक्षाएं रद्द हुई। इन्होंने वादा किया था किसानों की आय दोगुनी करेंगे, किसी किसान की आय बढ़ी? इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी कर दी। बड़े- बड़े उद्योगपति बैंको का पैसा लेकर भाग गए थे, वैसे ही नैनो यूरिया बनाने वाले भाग गए हैं।
“इस बार जो देश का चुनाव होने जा रहा है, ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान बदलना चाहते हैं। बुंदेलखंड के लोगों ने मन बना लिया है और इस बार ऐसा संदेश जाना वाला है बुंदेलखंड से कि एक भी सीट जनता बीजेपी को जीतने नहीं देगी।