March 16, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

ब्राह्मण समाज को भी जाति और उपजातियों में बांटने का हो रहा गंदा खेल

1 min read
Spread the love

कादीपुर सुल्तानपुर

क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी में करौंदीकला में ब्राह्मणों को दो फाड़ में बाँटने की साज़िश

विगत कुछ दिन पहले करौंदीकला क्षेत्र के कुछ लोंगो ने जातीय सम्मेलन किया और सुनने में उस सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम की भी सहभागिता रही। एक विधायक के तौर पर ब्राह्मण को दो जातियों में बाँटना बड़ा ही शर्मनाक है।मैं करौंदीकला के समस्त प्रबुद्ध लोगो से यह आह्वाहन करता हूँ कि जिन नीच लोगों ने ऐसा आयोजन किया उनको समाज से बहिष्कृत कर दिया जाय और साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक और तथाकथित फ़ेसबुकिया और व्हाट्सआपिया नेताओं को उनके इन कुकृत्य के लिए उनसे स्पष्टीकरण माँगा जाय। इन छुट पुटिया नेताओं का कितना बड़ा कद है, हम सबको और क्षेत्र की जनता को इसका बखूबी ज्ञान है।चलिये ठीक है मैंने मान लिया कि आप ब्राह्मण हित के लिए ये सम्मेलन किये थे तो उसमें एक ब्राह्मण को गाली देने की क्या आवश्यकता पड़ गयी। वह व्यक्ति एक सम्मनित पद पर है और क्षेत्रीय विधायक के सामने उसको और उसके परिवार को गाली दिया जा रहा है और विधायक मौन है।क्या विधायक ब्राह्मण समाज मे दो फाड़ करना चाहते है ?
क्या विधायक का यह नैतिक कर्तव्य नही था कि जब व्यक्ति विशेष को गाली दिया जा रहा था तो उसको ऐसा करने से रोकते.??
इस तरह की मीटिंग का समाज पर दूरगामी प्रभाव पड़ने वाला है।कुल मिलाकर 5% लोग ही हैं जो यह सब स्वांग रचा रहे हैं।बाकी 95% लोग इनके कद और इनके भौकाल को जान चुके है।सबने पिछले पंचायत चुनावों में अपनी औकात को परख लिया है।

बाकी क्षेत्र की जनता समझदार है और इन ज़ाहिल लोगो के भोले भाले चेहरे के पीछे छिपे भेड़िये की शक्ल को पहचानती है।

आप सब के हित मे,करौंदीकला के हित में, ब्राह्मण के हित मे ,सर्वसमाज के हित मे विपिन कुमार।।

अजय कुमार त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *