प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र श्री सिंह वाहिनी मंदिर कटरा बाॅंदा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मातृ वंदन कार्यक्रम–#
1 min readप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र श्री सिंह वाहिनी मंदिर कटरा बाॅंदा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मातृ वंदन कार्यक्रम
बाॅंदा, 12 मई 2024
मातृ दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र श्री सिंह वाहिनी देवी मंदिर कटरा बाॅंदा में आज मातृ दिवस के अवसर पर मातृ वंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने मशहूर साहित्यकार छाया सिंह तथा साधना पांडेय के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर दिव्य समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डा इन्द्र वीर सिंह ने करते हुये मां को ईश्वर का साक्षात् रूप बताया। इस अवसर पर कवियत्री तथा लेखिका छाया सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि जब मां संस्कारी तथा स्वस्थ होगी तभी संतानें भी स्वस्थ और संस्कारी होंगी जिनका प्रभाव अभिमन्यु की तरह गर्भकाल से ही प्रारंभ हो जाता है। बड़ोखर खुर्द की शिवांगी सिंह ने मां की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि सास तथा बहू दोनों को सकारात्मक सोच के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर रखना चाहिए जिसमें परिवार का कल्याण निहित है। शशि सिंह ने अपने सारगर्भित उदबोधन में संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां जीजाबाई के सुसंस्कारों का प्रभाव जब बालक शिवा पर पड़ता है तो वहीं आगे चलकर छत्रपति शिवाजी तथा राम पर मां कौशल्या के संस्कारों का प्रभाव पड़ने से आगे चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाते हैं। बी के आशा बबेरू ने मां तथा बेटी के रिश्तों पर तथा बी के साधना तिंदवारी ने लौकिक तथा अलौकिक मां के स्नेह का मार्मिक रुप से उल्लेख किया। राजयोगिनी रमाकांती ने ब्रम्हा बाबा तथा शिव बाबा के स्नेह का जिक्र किया। इनके अतिरिक्त बहन रश्मि ने गीत तथा साधना पांडेय, वंदना, राजयोगी ई ओमप्रकाश मसुरहा, छेदीलाल पटेल, नरेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, ब्रम्हा कुमारी शालिनी तथा बी के गीता दीदी ने भी अपने विचार रखे। आगामी 13 मई से 15 मई तक तीन-दिवसीय राजयोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सांयकाल 5 बजे से 7 बजे तक संचालित किया जाएगा।




उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703